उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती से जुड़ा विस्तृत नोटिफिकेशन इसी महीने जारी होने वाला है। पुलिस विभाग में 19 हजार से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने 01 दिसंबर 2025 को इस भर्ती से जुड़ा शॉर्ट नोटिफिकेशन किया जिसमें बताया गया है कि UPPRPB की ओर से इसी महीने यूपी पुलिस विभाग में सिविल पुलिस कांस्टेबल, PAC कांस्टेबल, स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) कांस्टेबल, जेल वार्डर, माउंटेड पुलिस, और PAC आर्म्ड और महिला कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती की विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी।

विस्तृत नोटिफिकेशन में मिलेगी यह जानकारी

यूपी पुलिस की इस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें। इस भर्ती से जुड़ा विस्तृत नोटिफिकेशन जो जारी किया जाएगा उसमें एलिजिबिलिटी और एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को पहले से ही ज़रूरी डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी के प्रूफ तैयार करने शुरू कर देने चाहिए।

महाराष्ट्र पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं उम्मीदवार

आवेदन शुल्क कितना होगा?

बता दें कि इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया UPPRPB द्वारा आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन में हर पद के लिए कुल वैकेंसी की संख्या, एप्लीकेशन प्रोसेस, फीस और सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी दी जाएगी। इस भर्ती के लिए जॉब लोकेशन पूरे उत्तर प्रदेश में होंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा। सामान्य, ओबीसी और EWS कैंडिडेट को 500 रुपए का शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 400 का शुल्क अदा करना होगा।

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन चार चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में उपस्थित होंगे। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी और आखिर में मेडिकल टेस्ट आयोजित होगा।