UP Police Vacancy 2025 Constable and Sub Inspector: उत्तर प्रदेश में साल 2025 की नई पुलिस भर्ती का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जल्द एक अधिसूचना जारी की जाएगी जिसके बाद कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इस अधिसूचना के जारी होने की संभावित तारीख 15 जून थी, लेकिन रविवार को नोटिफिकेशन नहीं आया। माना जा रहा है कि इस हफ्ते में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

कुल 23 हजार से अधिक खाली पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि यूपी पुलिस की इस नई भर्ती में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर दोनों की भर्ती होगी। इसमें कांस्टेबल पोस्ट के लिए 19220 और सब इंस्पेक्टर के लिए करीब 4543 रिक्तियां होंगी। अधिसूचना में ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि और आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तिथि बताई जाएगी। साथ ही परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारियों अधिसूचना में दी जाएगी।

कब जारी होंगे बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड? यहां देखें शेड्यूल

सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए इस बार उम्र सीमा में मिलेगी विशेष छूट

इस नई भर्ती में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। उम्र सीमा में यह रियायत सिर्फ इसी बार मिलेगी। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पीएससी सिपाही, पीएससी महिला वाहिनी, सिपाही नागरिक पुलिस, सिपाही पीएससी/सशस्त्र पुलिस, विशेष सुरक्षा बल में सिपाही, घुड़सवार, जेल वार्डर समेत अन्य पद शामिल हैं।

इस भर्ती के लिए क्या होगी योग्यता?

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए जो योग्यता निर्धारित की जाएगी वह इस प्रकार होगी। कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी जरूरी है।

वहीं कांस्टेबल भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेमी होनी चाहिए और महिला अभ्यर्थियों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए। एज लिमिट, हाइट में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए एक जैसी प्रक्रिया चलेगी। पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके बाद जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद एक फाइनल मेरिट तैयार होगी। उसमें जिसका नाम होगा वह इस भर्ती में सेलेक्ट होगा।