यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 3 दिसंबर 2025 (बुधवार) को लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया। यूपी पुलिस विभाग में कुल 4543 रिक्तियों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 14 मार्च और 15 मार्च, 2026 को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट बोर्ड की ओर से जारी की गई अधिसूचना को UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिक्त पदों की जानकारी
यूपी पुलिस की इस भर्ती के तहत इंस्पेक्टर मेल, सब इंस्पेक्टर फीमेल और SI प्लाटून कमांडर पोस्ट के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें सब इंस्पेक्टर पुरुष के लिए 4,242 रिक्त पद हैं, जबकि सब इंस्पेक्टर फीमेल की 106 वैकेंसी हैं। इसके अलावा, SI प्लाटून कमांडर के लिए 135 पोस्ट और SI प्लाटून कमांडर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के लिए 60 पोस्ट हैं।
