उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में दरोगा (सब इंस्पेक्टर) की निकली भर्ती के लिए अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द अप्लाई कर दें क्योंकि एप्लीकेशन विंडो की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है। 12 अगस्त से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in पर विजिट करें।

इस भर्ती अभियान के जरिए भरी जाएंगी 4543 रिक्तियां

बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4543 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिनमें 4,242 पद नागरिक पुलिस के दारोगा के लिए और 135 पद पीएसी प्लाटून कमांडर के लिए हैं। आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा।

SBI Clerk Exam Date 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की डेट रिलीज, इसी महीने होगा पेपर; जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन?

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इन उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। उम्र सीमा में आरक्षित उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा इस बार भर्ती बोर्ड ने सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को विशेष रूप से 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएट होने चाहिए।

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले होगी लिखित परीक्षा

रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न आएंगे जो कि 400 मार्क्स के होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) तय की गई है। इसमें सामान्य हिंदी, मूल विधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि और तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। पहले कैंडिडेट्स को दस्तावेज वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। उसके बाद कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। अगर दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो उम्मीदवारों की उम्मीदवारी वहीं से रद्द कर दी जाएगी।