UP Police SI ASI Bharti 2025 Last Date today: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) भर्ती 2025–26 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 19 जनवरी 2026 घोषित की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 537 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें SI Confidential, ASI Clerk और ASI Accounts के पद शामिल हैं।
UP Police SI ASI Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी: 20 दिसंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 20 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जनवरी 2026
परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचते हुए जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
UP Police SI ASI Recruitment 2025: पदों का विवरण
एसआई गोपनीय: 112 पद
एएसआई क्लर्क: 311 पद
एएसआई अकाउंट्स: 114 पद
कुल पद: 537
UP Police SI ASI Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
SI Confidential
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग में दक्षता
कंप्यूटर में O Level प्रमाणपत्र
ASI Clerk
स्नातक पास
टाइपिंग दक्षता
कंप्यूटर O Level कोर्स
ASI Accounts
B.Com डिग्री या वाणिज्य में डिप्लोमा/डिग्री
टाइपिंग स्किल
कंप्यूटर O Level प्रमाणपत्र
UP Police SI ASI Recruitment 2025: आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 28 वर्ष
आयु गणना की तिथि: 01 जुलाई 2025
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
UP Police SI ASI Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / EWS: 500
SC / ST: 400
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।
UP Police SI ASI Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
UP Police SI ASI भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में होगी:
लिखित परीक्षा
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
टाइपिंग / स्टेनोग्राफी / स्किल टेस्ट (पद के अनुसार)
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल परीक्षण
Jansatta Education Expert Advice
आवेदन करने से पहले पात्रता शर्तें ध्यान से पढ़ें
फॉर्म भरते समय सभी विवरण सही-सही भरें
आवेदन पत्र, शुल्क रसीद और पावती की कॉपी सुरक्षित रखें
दस्तावेज़ सत्यापन के लिए सभी मूल प्रमाणपत्र पहले से तैयार रखें
UP Police SI ASI Online Apply Direct Link
