UP Police Result 2025 ASI, SI, Computer Operator: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक उप निरीक्षक (क्लर्क) और सहायक उप निरीक्षक (लेखा) भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा 02 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 थी।
यूपी पुलिस परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया है, जिसके बाद अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर/एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉग इन कर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक के अलावा यहां अन्य जरूरी जानकारी भी दी गई है।
UP Police SI, ASI Result 2025 कैसे चेक करें ?
स्टेप 1. UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “Notice / Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. “UP Police SI, ASI Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें।
स्टेप 5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा उसे चेक करें।
स्टेप 6. रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
Answer Key भी उपलब्ध
बोर्ड की ओर से ऑफिशियल आंसर की भी जारी कर दी गई है, जिसकी मदद से उम्मीदवार अपना उत्तर मिलान कर सकते हैं और अनुमानित स्कोर भी जान सकते हैं।
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना
जो दिव्यांग उम्मीदवार प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% और कुल 40% अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
रिजल्ट के बाद आगे क्या होगा?
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट पास करने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के दौरान स्टेनोग्राफी (गोपनीय पद) का विकल्प चुना था, उन्हें शॉर्टहैंड टेस्ट भी पास करना अनिवार्य होगा।
अंतिम चयन लिखित परीक्षा के अंकों, टाइपिंग और स्टेनो टेस्ट में प्राप्त रैंक के आधार पर किया जाएगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट की तारीख और स्थान की सूचना जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी।
UP Police Computer Operator, ASI, SI Result 2025 Direct Link
