उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर पदों पर 4,543 रिक्तियों को जारी किया था, उनके लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को यूपी पुलिस सरकारी नौकरी 2025 के लिए आवेदन करने से पहले OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन को पूरा करना होगा उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
UP Police Recruitment 2025: कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन ?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 में सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर, 2025 है। लेट फीस के साथ आवेदन पत्र 13 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
UP Police Recruitment 2025: उम्मीदवारों को पूरा करना होगा ओटीआर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ओटीआर प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा ओटीआर प्रोसेस को 31 जुलाई, 2025 से शुरू हुई थी, जिसमें अब तक 3.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर चुके हैं।
UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?
यूपी पुलिस भर्ती 2025 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्टेप 1. UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट UPPRPB.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर “UP Police SI Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपने अकाउंट में लॉगिन करें, अगर नए उम्मीदवार हैं, तो ओटीआर प्रोसेस को पूरा करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 4. अब सामने खुले फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 6. जमा किए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
UP Police Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता, तीसरा चरण दस्तावेज सत्यापन है।