उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 25 जुलाई, 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों को जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगा। इसके अलावा बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 921 रिक्तियां जारी की हैं, जिसकी परीक्षा की तारीखों को भी जल्द जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए 60244 और एसआई पद के लिए 921 रिक्तियों को जारी किया है। यह सभी रिक्तियां इन पदों के तहत अलग अलग विभागों के लिए जारी की गई हैं। इन दोनों रिक्तयों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके अपना प्रवेश पत्र डाउनोड कर सकेंगे।
जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 और यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है, वह जनसत्ता के इस ब्लॉग में जान लीजिए इन दोनों पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों से लेकर डायरेक्ट रिजल्ट लिंक तक हर जानकारी की LIVE UPDATE
यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द जारी होगा। यह परीक्षा अगस्त में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर एक्टिव होगा। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स को नीचे दी गई जानकारी मिलेगी। अगर किसी को उस जानकारी में गलती लगती है तो उसे ठीक करने के लिए तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
आवेदक का नाम
रोल नंबर
जन्म तिथि
हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज फोटो
परीक्षा की तिथि और समय
परीक्षा केंद्र का पता
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम की तारीख जारी हो गई है। अगस्त में यह परीक्षा होगी। बात करें परीक्षा पैटर्न की तो यह परीक्षा पूरी तरह OMR आधारित होगी। कुल 150 ऑब्जेक्टिव टाइव प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सवाल के 2 मार्क्स होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। एक गलत सवाब पर 0.5 मार्क्स काटे जाएंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे होगा।
बता दें कि यूपी पुलिस की पहले परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक की खबरों के बीच इस परीक्षा को रद्द घोषित कर दिया गया था और उस वक्त सरकार ने अगले 6 महीने के अंदर परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की घोषणा की थी। अब यह परीक्षा अगस्त में दोबारा होगी। अगस्त में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को यह परीक्षा होगी।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के बीच में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए भी भर्ती निकाली है। कुल 921 पदों के लिए भर्ती होगनी है जिसमें गोपनीय विभाग के लिए 268, क्लर्क विभाग के लिए 449 और लेखा विभाग के लिए 204 रिक्तियां घोषित की गई हैं। इसकी लिखित परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी होगी।
यूपी पुलिस भर्ती चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। उसमें पास होने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। फिर डॉक्युमेंट वेरिफाइ होंगी। इसके बाद मेडिकल एग्जाम होगा और आखिर में अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान के जरिए कुल 60244 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान में लगभग 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जो लोग इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के लिए अच्छी तरह से तैयारी करनी चाहिए। दोबारा हो रही लिखित परीक्षा की तारीख जारी हो चुकी है। यह एग्जाम 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त 2024 को आयोजित होगा।
यूपी पुलिस की इस वक्त दो भर्ती पर युवाओं की सबसे ज्यादा नजर है। एक तो सब इंस्पेक्टर भर्ती पर तो दूसरी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर जो कि अगस्त में आयोजित होगी। यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अभी लिखित परीक्षा की तारीख का इंतजार है जो कि uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी। वहीं युवाओं को इस वक्त कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम की तारीख जारी होने के बाद अब कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होगा। जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। एडमिट कार्ड http://www.uppbpb.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
यूपी पुलिस सब इंस्टपेक्टर परीक्षा की तारीखों की जल्द ही घोषणा होगी।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. "महत्वपूर्ण समाचार और अलर्ट" सेक्शन के अंतर्गत "उम्मीदवार प्रतिक्रिया पत्रक और उत्तर कुंजी" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. जिस परीक्षा के लिए आप उत्तर कुंजी डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुनें।
स्टेप 4. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आपका आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 5. अब आंसर-की कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
स्टेप 6. आंसर-की जांचने के बाद डाउनोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए यूपी पुलिस उत्तर कुंजी जल्द ही जारी की जाएगी। बोर्ड द्वारा परीक्षा के एक सप्ताह बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी पुलिस उत्तर कुंजी उपलब्ध कराई जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म UPPRPB द्वारा 27 दिसंबर, 2023 से 20 जनवरी, 2024 तक स्वीकार किया गया था। UP पुलिस भर्ती अधिसूचना 2024 23 दिसंबर, 2023 को जारी की गई थी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।
गोपनीय, क्लर्क और लेखा संवर्ग में 921 सब इंस्पेक्टर रिक्तियों के लिए आधिकारिक यूपी एसआई अधिसूचना 2024 पीडीएफ जारी की गई थी। यूपी पुलिस रिक्ति 2024 के लिए विस्तृत विज्ञापन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://www.uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन अपलोड किया गया है।
यूपी एसआई ऑनलाइन आवेदन 2024- 7 जनवरी 2024 से शुरू होगा
यूपी पुलिस एसआई रिक्ति 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 (विस्तारित)
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024
यूपी पुलिस एसआई रिक्ति 2024 सुधार तिथि 01 से 2 फरवरी 2024
यूपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2024 अधिसूचित किया जाएगा
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार जनसत्ता पर लगातार अपडेट चेक करते रहें क्योंकि बहुत जल्द UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर UP Police SI लिखित परीक्षा तिथि 2024 जल्द ही जारी की जाएगी, जिसकी अपडेट आपको यहां मिलेगी।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा सब-इंस्पेक्टर पद के लिए जो 921 रिक्तियां निकाली गई हैं, उसमें गोपनीय विभाग के लिए 268, क्लर्क विभाग के लिए 449 और लेखा विभाग के लिए 204 रिक्तियां घोषित की गई हैं।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने गोपनीय, क्लर्क और लेखा संवर्ग में सब इंस्पेक्टर पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं, जिनकी कुल संख्या 921 है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के नोटिफिकेशन के अनुसार,23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों को जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेश में लिखित परीक्षा की तारीखों के अलावा उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश और जानकारी को साझा किया गया है।