उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (upprpb) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी कर सकता है। बोर्ड ने रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी कर ली है और यह माना जा रहा है कि रिजल्ट दिवाली से पहले जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि परिणाम दिवाली से पहले आ जाएंगे। ऐसे में रिजल्ट आज जारी किया जाएगा।
लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट
जिन उम्मीदवारों ने 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे और आगे की प्रक्रिया का पहला चरण फिजिकल टेस्ट होगा।
फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?
लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षण में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए दौड़ शामिल है। इसके अलावा हाईट और चेस्ट (सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए) का मापन होगा। आखिर में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
पुरुष और महिला उम्मीदवारों को कितनी लगानी होगी दौड़?
जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के दूसरे चरण यानी की फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र होंगे उन्हें सबसे पहले दौड़ लगानी होगी। पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 मिनट में 4.8 किमी. की दौड़ निर्धारित है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 14 मिनट में 2.4 किलीमीटर की दौड़ लगानी होगी।
लंबाई कितनी होनी चाहिए?
दौड़ के बाद लंबाई नापी जाएगी। जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगिरी के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि एसटी कैटेगिरी के पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जनरल, ओबीसी और एससी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं फीमेल एसटी उम्मीदवार की हाईट 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।