यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होने वाले हैं। फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया भी पूरी होगी। इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इन सभी के बीच बोर्ड ने 23 दिसंबर 2024, सोमवार को एक अहम जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से उम्मीदवारों के लिए साझा की है।

No Detention Policy: अब 5वीं और 8वीं में फेल बच्चे नहीं होंगे प्रमोट, सरकार ने खत्म की ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’

क्या है नया अपडेट?

दरअसल, बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि 26 दिसंबर से शुरू हो रही DV/PST प्रक्रिया हेतु अगर कोई अभ्यर्थी किसी दूसरी तारीख वाले दिन परीक्षा देना चाहता है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि दूसरी तारीख वही मिलेगी जिस तारीख को फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया आयोजित होगी। नई तारीख की घोषणा नहीं होगी। उम्मीदवार को इसके लिए जिले के नोडल अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या बतानी होगी और नोडल अधिकारी की ओर से ही उम्मीदवार को कोई दूसरी तारीख दे दी जाएगी। हालांकि इस दौरान उस उम्मीदवार को अपनी गंभीर समस्या का कोई ठोस प्रमाण देना होगा।

MAHA TET Result 2024: पेपर के एक महीने बाद भी रिजल्ट का नहीं कोई अता-पता, तारीख के नाम पर चुप अधिकारी

क्या कहा है बोर्ड ने अपनी पोस्ट में?

बोर्ड ने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (DV/PST) हेतु जिन अभ्यर्थियों को किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में परिवर्तन चाहिए तो अभ्यर्थी दिनांक- 13/12/2024 को जारी की गयी विज्ञप्ति संख्या – पीआरपीबी- बी(आरक्षी संवर्ग)- 47/2024 के सामान्य अनुदेश के बिन्दु 2 पर दी गई प्रक्रिया के अंतर्गत तारीख बदलने की मांग कर सकते हैं।’

क्या कहता है नियम?

बता दें कि नियमों के मुताबिक, अगर कोई अभ्यार्थी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के फिजिकल टेस्ट या फिर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में सम्मिलित नहीं हो सकता तो वह तारीख में बदलाव की मांग कर सकता है। ऐसी स्थिति में वह उम्मीदवार जिले के नोडल अधिकारी को परीक्षण में सम्मिलित होने के लिए प्रत्यावेदन कर सकता है। उसके आवेदन पर नोडल अधिकारी विचार कर निर्धारित की गई तारीखों में से किसी दूसरी तारीख पर उसे शामिल होने के लिए कह सकता है।