उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी 2024 में हुई थी, जिसका पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले छह महीने के अंदर इन परीक्षाओं को फिर से आयोजित करने की घोषणा की थी। सीएम योगी द्वारा की गई छह महीने की घोषणा को पूरा होने में 40 दिन का वक्त बचा है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 से 25 जून के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों को जारी किया जा सकता है।
UP Police Constable New Exam Date 2024 Out Today LIVE: Check Here
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा तारीखों की आधिकारिक घोषणा करने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया जाएगा,जहां उम्मीदवार तारीखों के साथ अन्य जरूरी दिशा निर्देशों को भी पढ़ सकेंगे। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में होने की पूरी संभावना है लेकिन असल तारीख तो बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन से ही मिल सकेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम की तारीखों का इंतजार कर रहे युवा जनसत्ता पर जान सकते हैं एग्जाम डेट से लेकर रिजल्ट तक की हर छोटी बड़ी जानकारी।
यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा के लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अधिकारियों ने फेक न्यूज से आवेदकों को सावधान किया है और आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी सरकार अब लगातार कार्रवाई कर रही है जिसमें इस एजुटेस्ट कंपनी का ब्लैक करने के साथ ही इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का कदम भी जल्द उठाया जाएगा। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की तरफ से एजुटेस्ट कंपनी के संचालक विनीत आर्य को अपना बयान दर्ज करने के लिए अब तक चार बार नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन वह चार नोटिस मिलने के बाद एक बार भी एसटीएफ के सामने उपस्थित नही हुआ है। इस मामले में एसटीएफ का अगला कदम विनीत आर्य की गिरफ्तारी भी हो सकता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने वाली गुजरात के अहमदाबाद स्थित एजुटेस्ट कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। UPPRPB द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अब एजुटेस्ट (Edutest) को उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी विभाग में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में काम करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही पुन: परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द ही कर सकती है। उम्मीदवारों को सलाह है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही हमारे जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन को चेक करते रहें।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम डेट आने के बाद यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टेप 1. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. स्क्रीन पर प्रदर्शित हुए एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल की जांच करें।
स्टेप 6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
स्टेप 1: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2: अब रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें और “पुलिस कांस्टेबल भर्ती” चुनें।
स्टेप 3: निर्देशों और पात्रता मानदंडों को ध्यान से पढ़ें।
स्टेप 4: अब आवेदन करें के टैब पर क्लिक करें और व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और संपर्क विवरण जैसे आवश्यक विवरण भरें।
स्टेप 5: नोटिफिकेशन में उल्लिखित विनिर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
स्टेप 6: ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 7: आवेदन पत्र में दर्ज विवरण की समीक्षा करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों को अभी जारी नहीं किया गया है। परीक्षा की तारीख जारी होने के बाद पेपर होने से एक सप्ताह पहले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता यानी फिजिकल एग्जामिनेशन है। इन दोनों चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों के लिए तीसरा चरण डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का है। इन तीनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना है। अगर आप भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हैं, तो कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में कुल 60244 रिक्तियां हैं, मगर सरकार वर्तमान हालातों को देखते हुए इन रिक्तियों की संख्या को घटा और बढ़ा सकती है। हालांकि रिक्तियों की असली संख्या नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी होने के बाद एग्जाम डेट से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसे पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया था। अब नई तारीखें जारी होने वाली हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
यूपी उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है लेकिन उससे पहले यूपी सरकार ने इस परीक्षा के मद्देनजर बड़ा कदम उठाते हुए परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। ब्लैकलिस्ट होने के बाद एजुटेस्ट (Edutest) को उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी विभाग में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में काम करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों को किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस बोर्ड 25 जून से पहले परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर देगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। यह एग्जाम फरवरी में पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था। उस वक्त सरकार ने अगले 6 महीने में पेपर आयोजित कराने की बात कही थी। यह मियाद अगस्त में खत्म हो जाएगी। री-एग्जाम की तारीख आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी।
फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जो आयोजित हुई थी वह पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई थी। 24 मार्च को राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द होने का ऐलान कर दिया था। पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी खूब देखने को मिली। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश की। हालांकि राज्य सरकार ने मामले का संज्ञान लेते हुए परीक्षा को 6 महीने के भीतर आयोजित कराने की बात कही थी।
यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम की तारीख 20 से 25 जून तक जारी हो सकती है, जिसके बाद परीक्षा की तारीखों से कम से कम एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। इस भर्ती परीक्षा की तारीखों की जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ के अलावा आप जनसत्ता.कॉम पर भी लेटेस्ट अपडेट हासिल कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें आने वाली हैं और तारीखें जारी होने से पहले आप जान लें, कहां-कहां हैं एग्जाम सेंटर
आगरा, गाजियाबाद, बलरामपुर, झांसी, फैजाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, मिर्जापुर, रामपुर, बुलंदशहर, संत रविदास नगर, हमीरपुर, चंदौली, कानपुर, कुशीनगर, गोंडा, हाथरस, मुरादाबाद, सिद्धार्थ नगर, शामली, शाहजहांपुर, अमरोहा, रायबरेली, बरेली, सीतापुर, इलाहाबाद, वाराणसी, बागपत, अंबेडकर नगर, कानपुर नगर, मथुरा, गोरखपुर, फतेहपुर, ललितपुर, आजमगढ़, गरदाई, बलिया, अलीगढ़, बस्ती, महाराजगंज
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आवेदन पत्र आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही जमा माना जाएगा। उम्मीदवारों को यूपी पुलिस वैकेंसी 2024 फॉर्म जमा करने के लिए केवल ऑनलाइन मोड में यूपी पुलिस आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
UP Police Constable Category Age Limit Relaxation
सामान्य (पुरुष) 18-25 N/A
सामान्य (महिला) 18-28 N/A
ओबीसी/एससी/एसटी (पुरुष) 18-31 5 वर्ष
ओबीसी/एससी/एसटी (महिला) 18-34 5 वर्ष
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रति विषय प्रश्नों की कुल संख्या कुल अंकों की संख्या इस प्रकार है।
विषय ——–प्रश्नो की संख्या——-कुल अंकों की संख्या
सामान्य ज्ञान—— 38————— 76
सामान्य हिंदी——- 37————– 74
संख्यात्मक और मानसिक योग्यता—38—– 76
मानसिक योग्यता/बुद्धि/तर्क क्षमता–37—– 74
कुल———— 150————— 300
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 में कुल 60244 रिक्तियां हैं, जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व इस प्रकार रहेगा।
सामान्य (अनारक्षित)- 24102
ईडब्ल्यूएस- 6024
ओबीसी- 16264
अनुसूचित जाति- 12650
अनुसूचित जनजाति- 1204
कुल- 60244
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का वेतन (वार्षिक) लगभग 4,20,000/- रुपये से 4,80,000/- रुपये तक है, जिसकी पूरी डिटेल इस प्रकार होती है।
वेतनमान (6वां सीपीसी) -5200- 20,200 रुपये
ग्रेड वेतन- 2000 रुपये
प्रारंभिक मूल वेतन (6वां सीपीसी)- 7200 रुपये
प्रारंभिक मूल वेतन (7वां सीपीसी)- 21,700 रुपये
सकल मासिक वेतन- 30,000- 40,000 रुपये
यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम की तारीख 20 से 25 जून तक जारी हो सकती है, जिसके बाद परीक्षा की तारीखों से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा। इस भर्ती परीक्षा की तारीखों की जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ के अलावा आप जनसत्ता.कॉम पर भी लेटेस्ट अपडेट हासिल कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जारी की गई 60,244 रिक्तियों में सबसे अधिक रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, जिनकी कुल संख्या 24,102 है, इसके बाद OBC और SC श्रेणियां हैं। सबसे कम रिक्तियां एसटी श्रेणी के लिए हैं, जिनकी कुल संख्या 1,204 है।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों को जून में जारी करने के बाद जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में इस परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल सिविल पुलिस और कांस्टेबल प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के लिए 60,244 रिक्तियों के लिए इन भर्तियों को जारी किया गया है।
उत्तर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान बोर्ड द्वारा किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर भी किया जाएगा। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट के अलावा जनसत्ता एजुकेशन पर भी परीक्षा की तारीखों से लेकर रिजल्ट तक हर नई अपडेट की जानकारी ले सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड इस हफ्ते यानी 20 से 25 जून के बीच परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है, जिसकी सबसे तेज अपडेट आपको यहां मिलेगी।