उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) कल यानी 10 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। कई चरण में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए नियमों में कुछ बदलाव भी किया है। बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के दौरान कलाई में घड़ी पहनने की अनुमति नहीं होगी।
बोर्ड से किया गया था अनुरोध
बता दें कि यूपी पुलिस बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत अर्हता पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के दौरान कुछ अभ्यर्थियों द्वारा कलाई घड़ी के उपयोग का अनुरोध किया गया था, लेकिन बोर्ड ने इस अनुरोध पर विचार किया और फिर यह फैसला लिया कि अभ्यार्थियों को कलाई वाली घड़ी का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
यूपी पुलिस पीईटी चरण 2 के एडमिट कार्ड हो गए हैं जारी
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिनका डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और पीएसटी टेस्ट 24 जनवरी को पूरा हो गया था। जिनके दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया अभी चल रही है, उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। पीईटी के दूसरे चरण में उन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 10 फरवरी से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।