UP Police Bharti 2024, UP Police Constable Exam Date 2024 (यूपी पुलिस का एग्जाम कब होगा 2024): यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने इन पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के एडिमट कार्ड भी जल्द जारी हो सकते हैं। अब प्रवेश पत्र के लिए आवेदकों को बहुत लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

क्या है UP Police Constable Exam 2024 की डेट?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 50 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। कांस्टेबल्स के लिए भर्ती परीक्षा की डेट का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। वहीं, वर्कशॉप हैंड पद के लिए भर्ती परीक्षा 29, 30 जनवरी को होगी। हेड ऑपरेटर/ हेड मैकेनिक पद के लिए 30, 31 जनवरी 2024 को एग्जाम होगा। असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए 1 से 8 फरवरी 2024 के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बात कांस्टेबल्स भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की बात करें तो इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि लिखित परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह तक संपन्न करा ली जाएगी। ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती परीक्षा के लिए तेजी से तैयारियां कर रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की यूपी पुलिस में 60,244 कांस्टेबल्स के लिए भर्ती परीक्षा हो रही है। कांस्टेबल के लिए जो भी अप्लाई करना चाह रहे हैं वह कम से कम हाई स्कूल पास होने चाहिए। वहीं बात उम्र की करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।