उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि दिवाली से पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच आयोजित हुई परीक्षा में कुल 48 लाख उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी वह रिजल्ट के लिए UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें।

इन उम्मीदवारों को नहीं जाने दिया जाएगा आगे

बता दें कि इस भर्ती के जरिए यूपी पुलिस विभाग 60,244 उम्मीदवारों का चयन करेगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र होंगे, लेकिन लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार एक स्थिति में अमान्य भी घोषित किए जा सकते हैं। अगर उन्होंने फॉर्म भरने के दौरान कोई आपराधिक केस होने की जानकारी छिपाई है तो उनके एप्लीकेशन को रद्द कर दिया जाएगा और विभाग को इसकी जानकारी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान लगेगी।

अगर हुआ क्रिमिनल केस तो…

बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार अगर किसी आपराधिक मामले में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया में आगे नहीं जाने दिया जाएगा। साथ ही अगर किसी उम्मीदवार की नियुक्ति के बाद यह पता चलता है कि वह किसी आपराधिक मामले में लिप्त है तो उसकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है। हालांकि, पड़ोसी से झगड़ा होने या अन्य छोटे-मोटे केस से नौकरी पर कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन फिर भी सभी राज्यों के अपने-अपने नियम और कानून हैं।

कब जारी होगा रिजल्ट?

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम 30 अक्टूबर तक किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है। रिजल्ट आने के बाद दिसंबर में फिजिकल टेस्ट आयोजित होने की संभावना है। उसके एडमिट कार्ड अलग से जारी होंगे।