UP Police Constable Answer Key 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को इन दिनों रिजल्ट का और उससे पहले आंसर की का बेसब्री से इंतजार है। उत्तर पुस्तिका का इंतजार तो बुधवार (11 सितंबर 2024) को खत्म हो जाएगा। दरअसल, यूपीपीआरबीपी ने घोषणा की है कि 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच अलग-अलग दिन हुई परीक्षा की आंसर की भी अलग-अलग दिन जारी होगी और इसकी शुरुआत 11 सितंबर से हो रही है।
UP Police Constable Answer Key 2024 LIVE: Download PDF From here
11 से 15 सितंबर के बीच उत्तर पुस्तिका अलग-अलग दिन जारी होंगी
23 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर की 11 सितंबर यानि कि कल जारी कर दी जाएगी। उत्तर पुस्तिका 11 सितंबर से 19 सितंबर के बीच जारी होंगी। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी वह यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका पर आपत्ति दर्ज कराने की तारीख और आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख का पूरा शेड्यूल जारी किया है।
आंसर की का यह है पूरा शेड्यूल
23 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर की 11 सितंबर यानि कल जारी होगी। कल से ही ऑब्जेक्शन विंडो खुल जाएगी और कैंडिडेट्स 15 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
24 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर की 12 सितंबर को जारी हो जाएगी और इसकी ऑब्जेक्शन विंडो 12 से 16 सितंबर तक खुली रहेगी।
25 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तर पुस्तिका 13 सितंबर को जारी होगी और इसकी ऑब्जेक्शन विंडो 17 सितंबर तक खुली होगी।
30 अगस्त की परीक्षा के लिए आंसर की 14 सितंबर को जारी होगी और इसकी ऑब्जेक्शन विंडो 18 सितंबर तक खुली रहेगी।
31 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तर पुस्तिका 15 सितंबर को जारी होगी और इस पर आपत्ति 19 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं।

रिजल्ट भी जल्द होगा जारी
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से ही डाउनलोड होगी। उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी/एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। रिजल्ट को लेकर अभी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट इस महीने के आखिर तक आ जाएंगे।