UP Police Constable Answer Key, Result 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई थी। 23, 24 और 25 अगस्त की परीक्षा हो चुकी है। अब अगला एग्जाम 30 और 31 अगस्त को आयोजित होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के शुरुआती तीन एग्जाम हो जाने के बाद अब स्टूडेंट्स को आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की ओर से अभी तक आंसर की और रिजल्ट की कोई संभावित तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि आंसर की 31 अगस्त की परीक्षा के तुरंत बाद 2-3 दिन के अंदर जारी कर दी जाएगी।

इस वेबसाइट पर जारी होगी आंसर की

परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी। इसी वेबसाइट से कैंडिडेट्स को आंसर की डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का भी समय मिलेगा। यह समय 1-2 दिन का ही होगा। बता दें कि 60,244 रिक्त पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

कैसे डाउनलोड होगी आंसर की?

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा खत्म होने के बाद जब आंसर की जारी कर दी जाएगी तो कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसके आधार पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।

आंसर की के लिए सबसे पहले UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आंसर की से जुड़ा एक लिंक Latest Notice सेक्शन में मिल जाएगा।

उस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और फिर सबमिट करना होगा।

आंसर की डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद उत्तर पुस्तिका डाउनलोड हो जाएगी।

रिजल्ट कब तक आने की है संभावना?

यूपी पुलिस रिजल्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के आखिर में या फिर नवंबर के पहले हफ्ते में आ सकता है। रिजल्ट भी uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट में इतना समय एग्जाम में उपस्थित छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए लगेगा।