UP Police Constable Bharti Syllabus 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा शुक्रवार को राज्यभर के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जा रही है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्य की राजधानी में कुछ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘हमने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है। परीक्षाएं सुचारू ढंग से जारी हैं। सीसीटीवी ठीक से काम कर रहे हैं।’’

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, परीक्षा राज्य के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा पांच दिन यानी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार प्रत्येक दिन अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरी हो चुकी है। जबकि दूसरी पाली अपराह्न तीन बजे शुरू होगी और शाम पांच बजे खत्म होगी।

9.5 लाख उम्मीदवार हर दिन दे रहे परीक्षा

अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक दिन लगभग 9.5 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। इस साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित भर्ती परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दी गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसी भी अनुचित साधन के इस्तेमाल से बचने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न की डिटेल इस प्रकार है

 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 ऑनलाइन मोड कंप्यूटर आधारित होगी।

– लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी होगी।

– परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।

– परीक्षा कुल 300 अंको की है।

– परीक्षा की समयावधि 2 घंटे है।

– परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

– परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन भी होगा।

– प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल तक का होता है।