UP Police Constable Admit Card Sarkari Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) राज्य में 60 हजार से ज्यादा पदों पर यूपी पुलिस कांस्टेबल्स की भर्ती कर रहा है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को है। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। इस लिखित परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदकों को यूपी पुलिस कांस्टेबल फर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र का बेसब्री से इंतजार है। एडमिट कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट है। 48 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार आज 13 फरवरी को खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड किसी भी वक्त एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किये जायेंगेI उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
UP Police Constable Admit Card Download Direct Link
UP Police Admit Card 2024 यहां से होगा डाउनलोड
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होंगे। एक बार एडमिट कार्ड के डायरेक्ट लिंक एक्टिव होने के बाद अभ्यर्थी uppbpb.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 में दिए गए विवरण जैसे नाम, शिफ्ट, अपनी फोटो आदि को सही से चेक करना होगा। यदि उम्मीदवारों को कोई गलती मिलती है तो उन्हें इसकी सूचना अधिकारियों को देनी होगी अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
UP Police Constable Exam 2024 Admit Card कैसे करें डाउनलोड
अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
1.आधिकारिक वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाएं
2.एडमिट कार्ड के लिए बताए गए लिंक पर क्लिक करें
3.अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें जो आपको आवेदन पत्र भरते समय दिया गया था
4.सबमिट बटन पर क्लिक करें
5.एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी विवरणों को ध्यान से जांचें
6.अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं
बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, फिजिकल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।