UP Police Constable Admit Card, Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) यूपी पुलिस में 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती कर रहा है। इस भर्ती में आवेदन के लिए आज अंतिम तारीख है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी हाल में आज ही uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर लें। आज यानी 16 जनवरी को रात 11 बजकर 59 मिनट के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे। हालांकि उसके बाद भी फीस जमा करने और आवेदन में सुधार का मौका मिलेगा। फीस और करेक्शन के लिए विंडो 18 जनवरी तक खुली रहेगी।
योग्यता
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए जो भी अप्लाई करना चाह रहे हैं वह कम से कम हाई स्कूल पास होने चाहिए। वहीं बात उम्र की करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कब होगी परीक्षा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की अभी तक किसी आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि लिखित परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह तक संपन्न करा ली जाएगी। ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती परीक्षा के लिए तेजी से तैयारियां कर रहा है।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा होगी तो फिर ये संभावना भी है कि फरवरी के पहले सप्ताह में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि हर बार भर्ती परीक्षा के एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाते हैं। हालांकि ये अभी संभावना ही जताई जा रही है। आधिकारिक घोषणा के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक जरूर कर लें।