यूपी पुलिस में कांस्टेबल की 22000 रिक्त पदों के लिए भर्ती से पहले विभाग ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A की भर्ती निकाल दी है। कुल 1352 रिक्त पदों के लिए इस भर्ती का नोटिफिकेशन 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को जारी कर दिया गया। अधिसूचना जारी होते ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो गई। आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 206 तक चलेगी। ऐसे में आवेदन करने वाले इच्छुक और पात्र कैंडिडेट उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in पर विजिट करें।

इस वेबसाइट पर जाकर करें OTR रजिस्ट्रेशन

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ध्यान दें कि उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in पर जाकर अपना OTR रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपने यह रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो अपनी ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से अकाउंट लॉग इन करना होगा। अकाउंट लॉग इन हो जाने के बाद आपके पास एप्लीकेशन फॉर्म होगा जिसे आप ऑनलाइन भर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, रीजन वाइज चेक करने का यहां देखें तरीका

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। अधिसूचना के मुताबिक, अप्लाई करने वाले कैंडिडेट किस मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (Class 12) की परीक्षा भौतिक शास्त्र और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।

साथ ही भारत सरकार से मान्यता प्राप्त डोएक संस्थान से ओ लेवल कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए। कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अन्य योग्यताएं जैसे एनससीसी का बी प्रमाण पत्र या प्रादेशिक सेना में सेवा करने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव हो तो बेहतर होगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र भी निर्धारित है। इस भर्ती के लिए 18 से 28 साल के बीच के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट का जन्म 1 जुलाई 1997 से पहले और 2007 के बाद न हुआ हो वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही टाइपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट में शामिल होंगे।

रिक्त पदों की संख्या की पूरी जानकारी

कैटेगिरीरिक्त पदों की संख्या
अनारक्षित (यूआर)545
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)134
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)364
अनुसूचित जाति (एससी)283
अनुसूचित जनजाति (एसटी)26
कुल1352