UPSSSC PET 2023 का एडमिट कार्ड कल यानी गुरुवार को जारी होने वाला है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) के एडमिड कार्ड जारी करने का नोटिफिकेशन दे दिया है। आयोग ने यह नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। जिसके अनुसार, यूपी पीईटी एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इसका उम्मीदवार कबसे इंतजार कर रहे थे। तो जिन उम्मीदवारों ने यूपी पीईटी परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई किया है वे कल यानी गुरुवार को UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वे वेबसाइट पर अपना एडमिड कार्ड चेक कर डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। ताकि वे प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो सकें।
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं
इसके बाद यूपी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड पर क्लिक करें
इसके बाद क्रेडेंशियल्स/जरूरी जानकारी दर्ज कर लॉगइन करें
आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा
इसे अच्छी तरह चेक कर लें
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें
इसका प्रिंटआउट निकाल लें
कब होगी पीईटी 2023 की परीक्षा
पीईटी 2023 की परीक्षा 35 जिलों में होगी। यह 28 और 29 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा में लगभग 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करें।
यूपी पीईटी परीक्षा क्या है
यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता की परीक्षा करवाती है। यह उन स्थानीय उम्मीदवारों के लिए होती है जो यूपी में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। इस परीक्षा को पास कपने के बाद ही उम्मीदवार यूपी में निकलने वाली सरकारी नौकरियों की मुख्य परीक्षा में भाग ले सकते हैं। पीईटी स्कोर जारी होने की तारीख से सिर्फ एक साल के लिए वैध होता है।
UPSC Topper Ishita Kishore: यूपी की रहने वाली हैं टॉपर इशिता किशोर, जानें- पढ़ाई से लेकर सब जानकारी