उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शुक्रवार को यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया। 22 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई इस परीक्षा में उपस्थित रहने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
15 हजार से अधिक उम्मीदवार हुए सफल
बता दें कि यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 में कुल 15,066 उम्मीदवार सफल हुए हैं। यह सभी अब मुख्य परीक्षा की तैयारी करेंगे। प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल रहे कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर रैंक सूची के रूप में परिणाम देख सकते हैं। UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा उत्तर कुंजी 2024 26 दिसंबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।
कैसे चेक करें UP PCS Prelims 2024 Result?
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट गूगल सर्च इंजन में uppsc result 2024 टाइप करें।
अब सबसे ऊपर Results वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब जो विंडो ओपन होगी वहां अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें।
Log in करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट आप यहीं से निकाल सकते हैं।
कुल 947 खाली पदों के लिए चल रहा भर्ती अभियान
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। प्रीलिम्स एग्जाम के लिए 5,76,154 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उसमें से 2,43,111 पहले सत्र में और 2,41,359 दूसरे सत्र में शामिल हुए। इस भर्ती अभियान से संगठन में कुल 947 रिक्त सीटें भरी जाएंगी।