उत्तर प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग का तीसरा राउंड सोमवार (7 अक्टूबर 2024) से शुरू हो गया। तीसरे दौर की काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन लिंक यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर एक्टिव हो गया। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक इस वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
18 अक्टूबर को आएगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
बता दें कि काउंसलिंग के तीसरे राउंड में कैंडिडेट्स 9 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उसके बाद उम्मीदवारों को 15 अक्टूबर 2024 तक चॉइस फिलिंग का विकल्प मिलेगा। इसके बाद 18 अक्टूबर को राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड की सीट को अस्वीकार कर दिया है या सीट छोड़ने का फैसला किया था वह राउंड 3 में सिक्योरिटी जमा कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
जो भी उम्मीदवार यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह अपने साथ इन दस्तावेजों को पास रखें। इसमें सबसे पहले कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट शामिल है। इसके बाद जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, नीट यूजी एडमिट कार्ड और सभी दस्तावेज सेल्फ अटैस्ट होने चाहिए।
करानी होगी सिक्योरिटी फीस जमा
बता दें कि छात्रों को सरकारी कॉलेजों के लिए 30,000 रुपये और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए 2 लाख रुपये और निजी डेंटल कॉलेजों के लिए 1 लाख रुपये की सिक्योरिटी फीस जमा करानी होगी। यह राशि बाद में फीस में एडजस्ट की जा सकती है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस से रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद आप यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इसी प्रक्रिया के दौरान आप अपने दस्तावेजों को अपलोड करें और फीस सबमिट करें।
प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।