UP NEET UG 2024 Counselling Round 2 Registration:चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ द्वारा आज 9 सितंबर से उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश पर स्नातक (UP NEET UG) काउंसलिंग 2024 राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू किया गया है, जो पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया है। सेकंड राउंड काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं।
UP NEET UG 2024 Counselling: कब आएगी दूसरे राउंड की मेरिट लिस्ट ?
9 सितंबर से जारी हुआ यूपी नीट यूजी 2024 राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर को बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों को इन्ही तारीखों के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करके आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 13 सितंबर को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद 14 सितंबर को यूपी नीट यूजी 2024 मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद यूपी नीट यूजी 2024 चॉइस फिलिंग प्रोसेस 14 से 18 सितंबर तक चलेगी।
UP NEET UG 2024 Counselling: कब होगा सीटों का आवंटन ?
यूपी नीट यूजी 2024 का कार्यक्रम तय तिथियों और समय पर होगा, जो 18 सितंबर को खत्म होगा। यूपी नीट यूजी 2024 दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रोसेस पूरी होने के बाद 19 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार 20 सितंबर से यूपी नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट आवंटन का लेटर आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सेकंड राउंड में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में 20 से 25 सितंबर के बीच रिपोर्ट करके अपनी सीट स्वीकार करने की जानकारी देनी होगी।
UP NEET UG 2024 Counselling: आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने की प्रोसेस
यूपी नीट यूजी 2024 सेकंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद 2 हजार रुपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करना है। काउंसलिंग में सीट अलॉट होने पर सरकारी कॉलेज की सीट के लिए 30 हजार और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा प्राइवेट डेंटल कॉलेज में मिली सीट के लिए 1 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा।