उत्तर प्रदेश में डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 1 नवंबर तक आयोजित होनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से करीब 20 दिन पहले कार्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने थर्ड सेमेस्टर एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव किया है।
यूपी पुलिस पेपर की वजह से बदला शेड्यूल
जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर को होने वाले थर्ड सेमेस्टर के कंप्यूटर विषय के पेपर को 3 नवंबर के लिए शिफ्ट किया गया है और यह बदलाव 1 व 2 नवंबर को यूपी पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। विभाग की ओर से इस बारे में नई अधिसूचना जारी कर दी गई है।
1 नवंबर की परीक्षा में बदलाव की उठ रही थी मांग
बता दें कि यूपी डीएलएलड थर्ड सेमेस्टर का जो पुराना शेड्यूल था उसके मुताबिक, 1 नवंबर को कंप्यूटर विषय की परीक्षा होनी थी। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजे तक आयोजित होती, लेकिन अब यही परीक्षा 3 नवंबर (सोमवार) को इसी शिफ्ट में आयोजित होगी। 1 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के विरोध में कई स्टूडेंट्स ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध दर्ज कराया था। स्टूडेंट्स ने सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी से मुलाकात की थी और परीक्षा की तिथि में बदलाव का अनुरोध किया था।
यूपी डीएलएड सेमेस्टर एगजाम का बदला हुआ
नए शेड्यूल के बाद यूपी में डीएलएड कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 27 अक्टूबर से शुरू होगी। पहले सेमेस्टर की परीक्षा 27 अक्टूबर को बाल विषय सब्जेक्ट की होगी। पहले सेमेस्टर के एग्जाम 27, 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित होंगे जबकि थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम 30, 31, और अब 3 नवंबर 2025 को आयोजित होंगे।
परीक्षा को लेकर छात्र-छात्रा भी तैयारी में जुट गए हैं। परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहले सेमेस्टर की परीक्षा में 2034 व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाों 1149 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।