अगर आपने किसी भी कक्षा के लिए बोर्ड एक्जाम दिया है तो आपके मन में अब सबसे बड़ा सवाल क्या होगा? यही कि रिज़ल्ट कब आएगा? ऐसा ही कुछ हो रहा है उत्तर प्रदेश के उन छात्रों के साथ जिन्हें 10वीं और 12वीं के रिज़ल्ट का इंतज़ार है। कई छात्र ट्विटर पर लगातार यही सवाल कर रहे हैं कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कब आएगा?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद-UP Board बहुत जल्द परिणाम घोषित करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट की तारीख इस हफ्ते पक्की होने की उम्मीद है।
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक यूपी बोर्ड 2023 कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम इस महीने अप्रैल 2023 में घोषित कर देगा।
जब रिज़ल्ट आएगा तो कैसे करना है चेक, समझ लीजिए
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् -(UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम राज्य के आधिकारिक परिणाम पोर्टल – upresults.nic.in पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से 3 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। रिपोर्टों में बताया गया है कि लगभग 58 लाख छात्र इन परीक्षों में बैठे थे।