उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को करेगा। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख जारी कर दी गई है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th 12th Result 2025 Direct Link
यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर डिजीलॉकर का अपडेट
यूपी बोर्ड रिजल्ट किस तारीख को जारी होगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि परिणाम 25 अप्रैल के बाद कभी भी जारी किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर डिजीलॉकर ने भी एक अपडेट दिया है। डिजीलॉकर के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है, “यूपी में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द आने वाला है। छात्र जल्द ही DigiLocker पर अपने परिणाम देख सकेंगे।” हालांकि इस ट्वीट में भी तारीख का जिक्र नहीं किया गया है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कहां-कहां कर सकते हैं चेक?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले तो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा upresults.nic.in पर भी परिणाम देखा जा सकता है। साथ ही हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर जाकर भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा।
बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने दी नई जानकारी
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने नई जानकारी देते हुए साफ किया है कि रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले जारी नहीं किए जाएंगे। हालांकि, परिणाम की सटीक तारीख की घोषणा बोर्ड द्वारा जल्द की जाएगी। पहले ही परीक्षा कार्यक्रम में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी होगा।
कब हुईं थीं 10वीं 12वीं परीक्षा?
इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। कुल 54.37 लाख छात्र उपस्थित हुए परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। नतीजों की घोषणा संभावित रूप से इसी सप्ताह की जा सकती है।