UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले 24 घंटे में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट नोटिफिकेशन जारी कर सकता है, जिसमें परिणाम जारी करने की तारीख,समय और स्थान की जानकारी को साझा किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद राज्य के 54.38 लाख छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।

UP Board Result Live Update Direct Link

अपलोड हो रहे है फाइनल मार्क्स

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, 12वीं के फाइनल मार्क्स अपलोड कर रहा है, जिसके चलते परिषद की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई है। अंक अपलोड करने की प्रक्रिया में कुछ घंटों का समय लगेगा इसलिए छात्र परेशान न हों और जनसत्ता पर यूपी बोर्ड रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें।

पिछले साल आज ही जारी हुआ था यूपी बोर्ड रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पिछले साल आज ही यानी की 20 अप्रैल के दिन कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी किया था।

ऑनलाइन कैसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

यूपी बोर्ड 10वीं हाईस्कूल और 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले इन UPMSP की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in, upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in में से किसी एक पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध UP Board Inter Result 2025 या UP Board High School Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रिजल्ट लिंक ओपन करने के बाद उसमें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. डिटेल सबमिट करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।

यूपी बोर्ड में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए ?

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। अगर एक या दो विषय में 33 से कम नंबर आते हैं, तो उन्हें पास होने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी, जिसमें पास होने पर ही छात्र उत्तीर्ण हो सकेंगे।