UP Board Result 2025 toppers list and prize money details: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त हो गई थीं। यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपियों की जांच 19 मार्च से शुरू हुई थी और लगभग कॉपियों की जांच का काम पूरा हो चुका है। अब बस परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। वैसे जानकारी यही है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने की तारीख को लेकर कभी भी नोटिफिकिशन भी जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर डायरेक्ट रिजल्ट देख पाएंगे।

टॉपर्स को प्राइज मनी देता है बोर्ड

बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा होगी। साथ ही टॉपर्स के नाम की जानकारी भी इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से ही प्राप्त होगी। इन सबके बीच यूपी बोर्ड की ओर से टॉपर्स को सम्मानित भी किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से प्राइज मनी हर साल दी जाती है।

CBSE Result 2025: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा खत्म, जानें कब जारी होगा रिजल्ट; यहां मिलेगी पूरी डिटेल

टॉपर्स को क्या देता है यूपी बोर्ड?

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो टॉपर्स होते हैं उन्हें बोर्ड की ओर से सम्मानित भी किया जाता है। हर साल बोर्ड की तरफ से टॉपर्स को नकद राशि दी जाती है। हालांकि यह राशि फिक्स नहीं है। साल 2023 में जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान पाने वाले 20 बच्चों को 21-21 हजार रुपये मिले थे।

उससे पहले 2022 में हाईस्कूल या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी। साथ ही टॉपर्स को एक लैपटॉप भी दिया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से इस वर्ष भी टॉपर्स के लिए अवॉर्ड की घोषणा की जा सकती है।

कब जारी हो सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट?

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल के बीच में जारी किया जा सकता है। कॉपियों की चेकिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। पिछले साल भी रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। वहीं, साल 2023 में नतीजे 25 अप्रैल और वर्ष 2022 में 18 जून को जारी किए गए थे।