उत्तर प्रदेश में 22 फरवरी से 9 मार्च तक हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है। फिलहाल कॉपियों की चेकिंग का काम तेजी से चल रहा है। यूपी में 16 मार्च से कॉपियों के चेक करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। यह प्रोसेस 31 मार्च तक चलेगा। इस बीच कॉपी की चेकिंग से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला मेरठ से सामने आया है, जहां शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका में सवालों के जवाब में अजीब से ही उत्तर देखने को मिल रहे हैं।

सवाल के जवाब में लिख दिया राम भजन

जानकारी के मुताबिक, मेरठ में यूपी बोर्ड के मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में सवाल के जवाब में किसी ने ‘राम आएंगे…राम आएंगे। भजन लिखा है तो किसी ने लिखा है कि नौकरी करने वाली बहू को बहुत पसंद किया जाता है। बता दें कि जिस स्टूडेंट ने कॉपी में राम भजन लिखा है उसने राम के नाम पर शिक्षक से पास करने की अपील की है।

कॉपियों में पैसे भी निकल रहे

इतना ही नहीं कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों को कुछ कॉपियों के अंदर तो पूरे पेज पर बहुत बड़े में ‘जय श्री राम’ लिखा है। कुछ छात्रों ने तो कॉपी में अपनी कहानी ही लिख डाली तो किसी ने बार-बार सवाल को ही लिखकर पेज भरने का काम किया है। हाईस्कूल और इंटर की कुछ कॉपियों में 200 और 500 रुपए के नोट भी निकल रहे हैं। इन कॉपियों में छात्रों ने नोट रखने का कारण भी बताया है।

पहले ही दिन 31 हजार से अधिक कॉपियां हुईं चेक

बता दें कि यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच आयोजित हुई थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन परीक्षाओं को आयोजित कराया था। 16 मार्च से कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हुआ है। कॉपी चेकिंग का काम काफी तेजी से हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, पहले ही दिन 31 हजार से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका था। अगर ऐसे ही हुआ तो जल्द ही रिजल्ट आने की संभावना है।