UPMSP, UP Board Result 2018: यूपी बोर्ड के दसवीं और बाहरवीं के नतीजे देखने के लिए छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर तो देख ही सकते हैं लेकिन अगर वेबसाइट डाउन हो जाती है तो छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वेबसाइट के डाउन हो जाने के बाद भी छात्र SMS के माध्यम से आसनी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक नंबर मुहैया कराया है जिसके जरिए छात्र अपना 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ऐसे करें SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक: दसवीं के छात्रों को सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स में UP10<space>ROLLNUMBER लिखना होगा और फिर उसे 56263 भेज दें। ऐसा करने पर छात्र मैसेज के जरिए अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार बारहवीं के छात्र अपने मैसेज बॉक्स में UP12<space>ROLLNUMBER लिखें और उसे 56263 भेज दें।
आपको बता दें कि 10वीं कक्षा के रिजल्ट का समय दोपहर 1:30 बजे है और 12वीं का रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे जारी होगा। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in के जरिए छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल परीक्षा के लिए दसवीं और बारहवीं के करीब 66 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अगले साल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आधार से जोड़ा जाएगा ताकि परीक्षा के दौरान छात्रों की आसानी से पहचान की जा सके।


इस साल सरकार ने नकल रोकने की कोशिश में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को भी शामिल कर लिया था। ‘एजुकेशन माफिया’ पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 12,000 से घटाकर साढ़े 8 हजार कर दी गई थी। 2017 में नकल करते हुए 1,862 छात्र पकड़े गए थे।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित कराई गई थीं। कॉपियां जांचने की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हुई थी और इसके लिए लगभग डेढ़ लाख परीक्षक नियुक्त किए गए थे। पिछले साल कक्षा 12 में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था। 10वीं में 95.83 फीसदी अंक लाकर तेजस्वी देवी टॉपर बनी थीं।