यूपी में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी से शुरू हो रहे हैं और यह परीक्षा 12 मार्च 2025 तक आयोजित होंगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित होंगी। बोर्ड एग्जाम के आगाज से पहले ही परीक्षा के शेड्यूल में एक अहम बदलाव यूपी बोर्ड की ओर से किया गया है। दरअसल, यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में महाकुंभ के चलते 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा को स्थगति कर दिया है। बोर्ड ने शुक्रवार को इससे जुड़ी एक आधिकारिक जानकारी मीडिया में जारी की।

9 मार्च को होगी परीक्षा

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने एक बयान में कहा, “हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 24 फरवरी की परीक्षा का शेड्यूल संशोधित किया गया है। यह बदलाव सिर्फ प्रयागराज में होने वाली परीक्षा के लिए हुआ है। बाकी जिलों में परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही होगी।” बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब 9 मार्च को आयोजित की जाएगी।

Bihar Board Result 2025 Date: BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी बड़ी अपडेट, बताया कब होगा घोषित होंगे बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे

कौन सा पेपर हुआ स्थगित?

बता दें कि 24 तारीख को यूपी बोर्ड 10वीं का हिंदी प्रारंभिक और हेल्थकेयर का पेपर है जबकि 12वीं कक्षा का सैन्य विज्ञान व हिंदी, सामान्य हिंदी का पेपर है। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक और दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा। हालांकि प्रयागराज में यह पेपर अब 9 मार्च को होंगे।

इस साल कितने बच्चे देंगे एग्जाम?

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अगर साल 2024 की बात करें तो बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गयी थी। पिछली बार 9 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चली थीं।