उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बुधवार (5 नवंबर 2025) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का टाइमटेबल जारी कर दिया। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से एकसाथ ही शुरू होंगी। इस परीक्षा में जो छात्र उपस्थित होने वाले हैं वह UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डेटशीट देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
निर्धारित तिथियों पर 2 शिफ्ट होंगी परीक्षा
बता दें कि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की है। इंटर की डेटशीट में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के सभी पेपर की जानकारी दी गई है। बता दें कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 18 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और एक ही साथ 12 मार्च 2026 को परीक्षा समाप्त होंगी। इस दौरान परीक्षा निर्धारित तिथियों पर दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8.30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा।
UGC NET December Exam 2025: एनटीए ने जारी की महत्वपूर्ण एडवाइजरी, 7 नवंबर तक करें आवेदन
दोनों कक्षाओं का पहला पेपर हिंदी का होगा
UPMSP द्वारा जारी टाइमटेबल के अनुसार, 18 फरवरी को 10वीं और 12वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा जबकि 12 मार्च को 12वीं का आखिरी पेपर कंप्यूटर विषय का और 10वीं कक्षा का कृषि विषय का होगा। प्रमुख विषयों की बात करें तो हिन्दी के बाद सामाजिक विज्ञान (सोशल साइंस) की परीक्षा शुक्रवार 20 फरवरी 2026 को, अंग्रेजी की परीक्षा सोमवार 23 फरवरी, विज्ञान की परीक्षा बुधवार 25 फरवरी, गणित की परीक्षा शुक्रवार 27 फरवरी, संस्कृत की परीक्षा शनिवार 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
कहां और कैसे डाउनलोड करें एग्जाम डेटशीट?
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट तक पहुंचने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और ‘महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड’ सेक्शन में जाएं।
वहां सबसे ऊपर आपको ‘2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम’ शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करना है।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी इसी में आपको बोर्ड परीक्षा 2026 का पूरा टाइमटेबल मिल जाएगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
