UPMSP UP Board 10th, 12th Exam Registration 2025: उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि कि 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जो छात्र अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे वह अब 25 सितंबर तक इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। वहीं यूपी बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए भी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को 20 सितंबर तक आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
10वीं-12वीं की फीस भरी जाएगी 20 सितंबर तक
यूपी शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की लास्ट 20 सितंबर तक बढ़ गई है। छात्र इस तारीख तक लेट फीस 100 रुपये के साथ अपना शुल्क जमा करवा सकते हैं। आवेदन शुल्क चालान के माध्यम से जमा होगा। वहीं उम्मीदवारों को अपना विवरण अपलोड करने के लिए 25 सितंबर तक का समय मिल गया है।
विद्यार्थियों को मिलेगा करेक्शन का समय
बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 26 से 30 सितंबर के बीच स्कूल के प्रिंसिपल छात्रों की डिटेल्स को वेरिफाई करेंगे। यहां अगर किसी प्रकार की कोई गलती पाई जाती है तो करेक्शन के लिए 1 से 5 अक्टूबर तक का समय मिलेगा। ध्यान रहे इस दौरान करेक्शन के लिए विंडो ओपन होगा। पंजीकरण के लिए कोई लिंक एक्टिव नहीं किया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं एग्जाम 2025 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इस साल 10वीं-12वीं की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को 2025 में बोर्ड परीक्षा देनी होंगी और इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Regular/Private का ऑप्शन चुनें।
- यहां आप यूजर आईडी, पासवर्ड व सिक्योरिटी पिन को दर्ज करें।
- इसके बाद पूरा एग्जामिनेशन फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब फीस जमा करने के साथ सबमिट पर क्लिक करें। आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।