यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए खुशखबरी दी है। दरअसल, कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के एडमिशन लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी है। यानी अब छात्र 10 अक्टूबर तक एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें 100 रुपये का लेट फीस देना होना। वे अपना रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर तक करा सकते हैं। इससे पहले लेट फीस के साथ अंतिम तारीख 10 सितंबर तक ही थी। वहीं कक्षा 9 और 11 के छात्रों का विवरण 20 सितंबर तक अपलोड किया जाना था।

अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक एडमिशन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले लेट फीस के साथ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के दाखिले की अंतिम तिथि 10 सितंबर थी। वहीं स्कूल बोर्ड की वेबसाइट पर शैक्षिक विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर थी। तारीख बढ़ने से छात्रों को एडमिशन लेने का अतिरिक्त समय मिल गया है। अगर कोई छात्र किसी वजह से अब तक एडमिशन नहीं ले पाया है तो वह 10 अक्टूबर तक अपना दाखिला करा सकता है।

10 अक्टूबर तक करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस बारे में जानकारी देते हुए यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्र 100 रूपये लेट फीस के साथ अपनी डिटेल 10 अक्टूबर तक अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कक्षा 9 और 11 के छात्र भी 50 रुपये लेट फीस के साथ 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सचिव ने आगे कहा कि विद्यालयों के प्रधानाचार्य कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के विवरण प्राप्त करेंगे। इसके बाद वे छात्रों के नाम, उनके माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, विषय एवं फोटो की जांच कर संबंधित जिला निरीक्षक कार्यालय को भेजेंगे। सभी विद्यालयों को छात्रों के विवरण 15 अक्टूबर तक यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना है। रजिस्ट्रेशन की तारीख इसलिए बढ़ाई गई है ताकि इस दौरान छात्रों की डिटेल (नाम, माता-पिता का नाम, विषय, जन्म तिथि) में करेक्शन किया जा सके। यह आदेश शासन के उपसचिव कृपा शंकर यादव ने दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले की अंतिम तारीख 10 सितंबर तक कक्षा 9 से 12 के कुल 1,07,79,463 ने दाखिला लिया था। इसमें हाईस्कूल के 29,54,03 और इंटरमीडिएट के 25,49,827 छात्र थे। कुल मिलाकर 10 और 12वीं के कुल 55,03,863 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसी तरह कक्षा 9 में 27,51,807 और 11वीं में 25,23,793 छात्रों ने एडमिशन लिया है। इस तरह कक्षा 9 और 11वीं में कुल 52,75,600 छात्रों ने एडमिशन लिया था।