Mahesh Jaiswal, UP Board 12th Result Topper 2025 List: उत्तर प्रदेश बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 12वीं के जो नतीजे सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि महक जायसवाल ने टॉप किया है। उनके 97.2 फीसदी नंबर आए हैं। पूरा परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है, बेटी की मेहनत का जिक्र किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कन्फर्म कर दिया था कि UP Board Result 2025 आज दोपहर 12:30 बजे घोषित हो जाएगा। इसी कड़ी में अब 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए गया है। इस बार 12वीं में टॉप किया है। कई दूसरे छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे नंबर हासिल किए हैं।
वैसे यूपी बोर्ड में जिन छात्रों ने टॉप किया है, उन्हें 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और लैपटॉप/ टैबलेट राज्य सरकार द्वारा ही दिया जाएगा।
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!
12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह कुछ करियर ऑप्शन हैं जिनमें बेहतर करियर बनाया जा सकता है।
1. बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी)
2. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई)
3. बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक)
4. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस)
5. बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्म)
6. बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर
7 बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग (बीएससी नर्सिंग)
8. बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
9. बैचलर ऑफ एविएशन