UPMSP Result, UP Board 10th Result Topper 2025 List: यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। नतीजों की घोषणा माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज के मुख्यालय में दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। हाई स्कूल में यश प्रताप सिंह, स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उत्‍तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के 10वीं क्लास के टॉपर्स को पुरस्‍कार के तौर पर एक लाख रुपये नकद, लैपटॉप या टैबलेट देगा। इसके अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं यूपी बोर्ड के डिस्ट्रिक्ट लेवल के टॉपर को 21 हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी। साथ में प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

इस बार कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

आंकड़ों की बात करें तो इस साल यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 2740151 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के महीने में शुरू हुई थी। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन शुरू हुई थीं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे करें चेक

यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें। अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर सबमिट करें। अब स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पिछले साल किसने किया था टॉप

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। पिछले साल की यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10वीं में प्राची निगम 600 में से 591 नंबर लाकर टॉपर बनी थीं। वहीं दूसरे नंबर पर दीपिका सोनकर रही थीं। दीपिका ने 590 नंबर हासिल किए थे। साथ ही, नव्या सिंह ने तीसरे नंबर पर काबिज हुईं थीं। नव्या को 588 नंबर मिले थे। इसी तरह स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह ने 588 नंबर हासिल किए थे।