यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम जारी हो गया है। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित हुई थी। उसके बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हुआ जो कि सिर्फ 12 दिन में खत्म हो गया था। यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे के बाद घोषित कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाना आवश्यक है।
कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं छात्र
यूपी बोर्ड की मार्कशीट में पास होने वाले स्टूडेंट्स को ‘P’ के रूप में चिह्नित किया जाएगा, जो छात्र के पास होने को दर्शाता है। इसके साथ ही जिन छात्रों ने परीक्षा में एक या दो विषयों में खराब प्रदर्शन किया है वह छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। साथ ही किसी छात्र को अगर कॉपी की चेकिंग को लेकर आपत्ति है तो वह अपनी कॉपियों की दोबारा चेकिंग करा सकता है। उसके लिए अलग से कोई फीस लगेगी। इस प्रक्रिया को बोर्ड ने स्क्रूटनी का नाम दिया है। स्क्रूटनी का शेड्यूल बोर्ड की ओर से घोषित किया जाएगा।
बिना इंटरनेट के कैसे देखें रिजल्ट?
यूपी बोर्ड की ओर से परिणाम की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें एसएमएस का तरीका अपनाना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर एसएमएस बॉक्स में जाएं। वहां UP10th टाइप करें फिर स्पेस दें और अपना रोल नंबर टाइप करें और उसे 56263 पर भेज दें। इसके बाद रिजल्ट आपके फोन पर मैसेज के जरिए ही भेज दिया जाएगा। एसएमएस की यह सुविधा उस वक्त अच्छे से काम आएगी जब यूपी बोर्ड की वेबसाइट नहीं चलेगी।
2023 के मुकाबले 5 दिन पहले आएगा रिजल्ट
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 5 दिन पहले जारी किया जाएगा। 2023 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को आया था। तब 10वीं और 12वीं के नतीजे एकसाथ जारी किए थे। इस बार भी दोनों का रिजल्ट एकसाथ ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस 2 बजे शुरू हो सकती है।