यूपी में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की घड़ी नजदीक आ रही है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने की संभावना है। यूपी बोर्ड इस बार नतीजे घोषित करने के मामले में एक रिकॉर्ड कायम कर सकता है। दरअसल, बोर्ड का रिजल्ट इस बार अप्रैल के मध्य तक या फिर आखिर तक जारी होने की संभावना है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

आमतौर पर मई में आता है रिजल्ट

वैसे आमतौर पर यूपी बोर्ड का रिजल्ट मई में जाकर जारी किया जाता है, लेकिन इस बार नतीजे जल्दी आ सकते हैं। पिछले 10 साल के नतीजों पर नजर डालें तो अब तक 1-2 बार ही रिजल्ट अप्रैल में आया है। वह भी अप्रैल के अंत में। पिछले साल यूपी बोर्ड के नतीजे 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे। उससे पहले 2019 में रिजल्ट 28 अप्रैल को घोषित किया गया था। 2018 में भी रिजल्ट 29 अप्रैल को आया था, लेकिन इस बार रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास आने की संभावना है।

पिछले 10 साल में कब-कब आया रिजल्ट?

साल2023202220212020201920182017201620152014
तारीख25 अप्रैल18 जून31 जुलाई27 जून28 अप्रैल29 अप्रैल23 जून15 मई17 मई30 मई
10वीं पासिंग प्रतिशत89.78 88.1897.88 74.6380.07 
12वीं पासिंग प्रतिशत75.52 85.3399.52 83.3188.18

पिछले पांच साल के टॉपर्स

साल20232022202120202019
10वीं के टॉपर्सप्रिंयांशी सोनी (98.33%)प्रिंस पटेल (97.67%)रिया जैन (96.67%)गौतम रघुवंशी (97.17%)अंजली वर्मा (96.35%)
12वीं के टॉपर्सशुभ छपरा (97.80%)दिव्यांशी (95.40%)अनुराग मलिक (97%)तनु तोमर (97.8%)रजनीश शुक्ला, आकाश मौर्य (93.20%)