उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के ऐलान के बाद अब परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी किए टाइम-टेबल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी और 1 अप्रैल को खत्म होगी। दसवीं परीक्षा में पहली पेपर हिंदी का होगा और ड्राइंग के पेपर से ये परीक्षाएं खत्म होगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। हर बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के अंत या मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होती थी, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के चलते परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले यूपी बोर्ड की डेटशीट पर रोक लगा दी गई थी, जिसके अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली थीं।






