उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने आज फरवरी मार्च में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। इस बार यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 81.15% और 10वीं की परीक्षा में कुल 90.11 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं फेल होने वाले छात्रों को सीएम योगी ने संदेश भेजा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड का 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद एक्स पर कई पोस्ट किए, जिसमें पास टॉप करने के साथ ही परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बधाई दी। है। वहीं इसके बाद सीएम योगी ने फेल होने वाले छात्रों को भी हतोत्साहित न होने की सलाह दी है।

UP Board 10th 12th Result 2025: Check Direct Link Here | UP Board 10th Results Toppers List

फेल होने वालों को सीएम योगी का संदेश

यूपी बोर्ड की परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को लेकर सीएम योगी ने लिखा, “विद्यार्थियों!विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है।” इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!

UP Board 10th Result 2025: Direct Link

टॉपर्स को इनाम मिलने की भी कही बात

सीएम योगी ने पास होने वाले छात्रों को लेकर कहा कि आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। उन्होंने टॉपर्स को हर साल की तरह ही इस साल भी सरकार की तरफ से इनाम मिलने की बात भी कही है।

UP Board 10th 12th Result 2025: Live Updates

इस बार किसने किया टॉप?

बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में इस साल 10वीं में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 अंक लाकर टॉप किया है। दूसरी ओर इंटरमीडिएट में छात्राओं ने अपना झंडा बुलंद किया है। इंटरमीडिएट के रिजल्ट में प्रयागराज की महक जयसवाल ने सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल करते हुए अपने परिजनों का नाम रौशन कर दिया है।