upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Results 2025: आज यूपी बोर्ड बस थोड़ी ही देर में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है। बोर्ड एक साथ 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है। ये सारे नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएंगे। कई बार वेबसाइट पर ज्यादा लोड होने के चलते वेबसाइट क्रैश होने लगती है लेकिन अगर आपको भी ऐसी ही दिक्कत होती है, तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की है।

हर साल की तरह इस बार भी रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर बहुत ज्यादा लोग एक साथ लॉग इन कर लेते हैं। इससे चलते वेबसाइट क्रैश कर जाती है लेकिन छात्रों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि रिजल्ट देखने के लिए कुछ और सरकारी और भरोसेमंद वेबसाइट्स भी उपलब्ध हैं, जिनके जरिए आप आसानी से अपना यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का परिणाम देख सकते हैं।

UP Board 10th Result 2025: Direct Link

ये है आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट देखने का तरीका

यूपी बोर्ड का नतीजा देखने के लिए सबसे भरोसेमंद तो बोर्ड की ही वेबसाइट है।

  • UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर “Result” का टैब दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
  • 10वीं या 12वीं का रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा, वहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • सब्मिट पर क्लिक कर दें।
  • आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।

UP Board 10th 12th Result 2025: Check Direct Link Here

UP Board 10th Results Check with SMS: एसएमएस से भी चेक करें रिजल्ट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आप एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

  • इसके लिए मोबाइल फोन पर SMS का एप्लीकेशन खोलें।
  • अब UP12 रोल नंबर टाइप करें।
  • अपना रोल नंबर ध्यान से दर्ज करने के बाद, अपना संदेश 56263 पर भेजें।
  • UP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 आपके सेल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।
  • भविष्य के लिए UP बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लें और उसे सेव कर लें।

इसके अलावा आप डिजीलॉकर पर भी अपना रिजल्ट क्लास के लिहाज से देख सकते हैं। इसमें आपको बस अपने क्रिडेंशियल्स डालने होंगे।