UP Board Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस साल 50 लाख के करीब यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा में बैठने वाले अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। छात्र संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
छात्रों को एडमिट कार्ड सिर्फ संबंधित स्कूल के अधिकारियों से ही प्राप्त करने होंगे। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि छात्रों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस बार बोर्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक आईडी भी लेकर जानी होगी। बिना आईडी और एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
डेटशीट पहले ही हो चुकी है आउट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी काफी पहले जारी हो चुकी है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च 2024 तक चलेंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। वो चाहें तो अपने स्कूल से भी डेटशीट प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का कहना है कि परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने और बिना किसी त्रुटि के संपन्न कराने का पूरा प्रयास है। इसके लिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें उन्हें नकल रोकने, व्यवस्था बनाए रखने, प्रश्नपत्रों की सिक्योरिटी, उत्तर पुस्तिकाओं की देखरेख समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण विषयों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है।