UP B.Ed Result 2016: उत्तर प्रेदश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन ने  (UPJEE) ने बुधवार को बी.एड एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए। UP B.ED 2016 की परीक्षा  22 अप्रैल को आयोजित की गई थी। छात्रों ने प्रेवश परीक्षा में तीन घंटे में 200 नंबर का पेपर हल किया था। यूपी बीएड रिजल्ट 2016 जानने के लिए ऑफिशियलव वेबसाइट www. upbed.nic.in  पर जाकर यूपी बीएड 2016 रिजल्ट 2016 के लिंक पर क्लिक करें। इकसे बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें और फिर ये जानकारी सबमिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे आप प्रिंट करा सकते हैं। बीएड कोर्स शिक्षा के क्षेत्र में जाने के लिए किया जात है। प्रवेश परीक्षा में अच्छे नंबर्स लाने वाले छात्रों को सरकारी कॉलेज मिलेंगे। सरकारी कॉलेज में मेरिट के आधार पर दाखिला दिए जाएंगे।