उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं को चुनावों के बाद कराने की घोषणा कर सकते हैं। चूंकि चुनाव आयोग ने यूपी में विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित कर दी हैं, ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बदलने की पूरी संभावना है। चुनाव आयोग पहले ही यूपी बोर्ड द्वारा दिसंबर में जारी किया गया शेड्यूल रद कर चुका है। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी ने बुधवार को कहा कि राज्‍य में चुनाव प्रक्रिया 11 मार्च तक चलेगी। 10 दिसंबर को जारी नोटिफिकेशन में चुनाव आयोग ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी थीं। चुनाव आयोग ने बोर्ड से चुनाव के बाद परीक्षाएं कराने को कहा है। ऐसे में माला जा रहा है कि 13 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। हालांकि परीक्षाएं जितना देरी से होंगे, छात्रों को उतनी परेशानी होगी। 12वीं के ज्‍यादातर छात्र विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। जेईई मेन 2017 2 अप्रैल को होना है, ऐसे में विज्ञान और गणित बैकग्राउंड के स्‍टूडेंट्स को लगातार परीक्षाओं से गुजरना होगा।

चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश मे आचार संहिता लागू हो गई है। राज्‍य की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा। पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल हैं। यहां के लिए 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नामांकन होगा। पहले चरण में 11 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव होगा।

चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को चुनाव होगा। पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव होगा। सातवां चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी। काउंटिंग 11 मार्च को कराई जाएगी।