उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए 4 लाख उम्‍मीदवारों में से कुल 1,46,060 ही परीक्षा में पास हुए हैं। चयनित उम्‍मीदवारों की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी कर दी गई है। सहायक अध्यापक के 69,000 रिक्त पदों को भरने के लिए 6 जनवरी, 2019 को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम ऑनलाइन atrexam.upsdc.gov.in पर देख सकते हैं। यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मंगलवार, 03 बजे सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। दरअसल, अंतिम उत्तर कुंजी में तीन प्रश्न हटा दिए गए हैं। अब 150 के बजाए 147 अंकों के आधार पर मेरिट की उम्मीद की जा सकती है। इस प्रकार, उम्मीदवारों को 147 अंकों से 65 या आरक्षित वर्ग के लिए 60 स्कोर करना होगा।

UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: Check Direct Link for Marks

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60% और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 65% की संशोधित कटऑफ पर मुहर लगा दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाद में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राज्य में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

12:36 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: अधिकांश चयनित उम्मीदवार बीएड पास

रिपोर्ट के अनुसार, चयनित 1.4 लाख उम्मीदवारों में से अधिकांश (97,368) बीएड योग्य उम्मीदवार हैं और उसके बाद 38,618 उम्मीदवार हैं जो डीएलएड पास हैं। फ्यूरर 8018 पैरा-शिक्षक हैं और परिणाम अन्य शैक्षिक पृष्ठभूमि से हैं।

11:42 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: चेक करें अपना स्कोरकार्ड

उम्मीदवार अब वेबसाइट पर जाकर सुरक्षा कोड के साथ अपना पंजीकरण या रोल नंबर दर्ज करके यूपी शिक्षक परिणाम देख सकते हैं।

11:10 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: 147 अंकों में से मेरिट?

अंतिम उत्तर कुंजी में तीन प्रश्न हटा दिए गए हैं। अब 150 के बजाए 147 अंकों के आधार पर मेरिट की उम्मीद की जा सकती है। इस प्रकार, उम्मीदवारों को 147 अंकों से 65 या आरक्षित वर्ग के लिए 60 स्कोर करना होगा।

10:30 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: परिणाम चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

10:05 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम चेक करने का तरीका

चरण 1: वेबसाइटों पर जाएं- atrexam.upsdc.gov.in, upbasiceduboard.gov.in

चरण 2: 'डाउनलोड परिणाम लिंक' पर क्लिक करें

चरण 3: पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें

स्टेप 4: डाउनलोड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

चरण 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

09:49 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: जोन वाइल वैकेंसी

इलाहाबाद- 900, बदायूं- 1750, बलिया- 1600, बाराबंकी- 1500, सीतापुर- 2000.गोरखपुर- 1350 और कुशीनगर- 1600

09:15 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: 36.6 फीसदी उम्मीदवार पास

परीक्षा नियामक प्राधिकारी, यूपी के सचिव, अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक, “कुल 1.46 लाख उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में सफल रहे हैं यानी 36.6 प्रतिशत योग्य उम्मीदवारों का परिणाम घोषित किया गया है।

08:47 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: इतना है परीक्षा के लिए कट-ऑफ स्‍कोर

परीक्षा उत्तीर्ण करने की कटऑफ 45 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए भी कट-ऑफ 40 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत कर दिया गया है।

07:48 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: प्रशिक्षण कार्यक्रम के आधार पर रिजल्ट

प्रशिक्षण कार्यक्रम के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की संख्या:

D.El. Ed - 38610

पैरा शिक्षक- 8018

बीएड - 97368

अन्य - 2064

07:29 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: कैसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्‍ट

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद रोलनंबर की जरूरत होगी।

07:08 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: कैटेगरी वाइस रिजल्ट, ओबीसी से 84,868 पास


परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 1.46 लाख उम्मीदवारों में से, 36,314 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से हैं, ओबीसी से 84,868, SC से 24,308, और ST वर्ग से 27 उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में पास हुए हैं।

06:41 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: DElEd के 38,618 उम्मीदवार पास

यदि योग्य उम्मीदवारों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखा जाए, तो योग्य उम्मीदवारों में से 38,618 ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) किया है।

06:32 (IST)13 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: भर्ती परीक्षा रिजल्‍ट जारी, जानिए कहां मिलेगी मार्कशीट

परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए 4 लाख उम्‍मीदवारों में से कुल 1,46,060 ही परीक्षा में पास हुए हैं। चयनित उम्‍मीदवारों की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी की जाएगी।

17:55 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: जिलेवार इतने पद हैं खाली

प्रयागराज- 900
बदायूं- 1750
बलिया- 1600
बाराबंकी- 1500
सीतापुर- 2000
गोरखपुर- 1350
कुशीनगर- 1600

17:30 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: भरे जाने हैं 69 हजार पद

प्रदेश में असिस्‍टेंट टीचर के कुल 69,000 पद भरे जाने हैं जिसके लिए आयोजित परीक्षा में 1 लाख से अधिक उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हो गए हैं। कुल 4 लाख उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

16:58 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: इतना है परीक्षा के लिए कट-ऑफ स्‍कोर

परीक्षा उत्तीर्ण करने की कटऑफ 45 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया गया है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए भी कट-ऑफ 40 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत कर दिया गया है।

16:29 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: कैसे चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in अथवा upbasiceduboard.gov.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'Download Result' लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अपना रोलनंबर दर्ज करें और रिजल्‍ट आपको स्‍क्रीन पर नज़र आएगा।
स्‍टेप 4: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

15:38 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: कैसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्‍ट

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट ऑनलाइन वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद रोलनंबर की जरूरत होगी।

15:16 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: रिजल्‍ट जारी, इतने छात्र हुए पास

परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए 4 लाख उम्‍मीदवारों में से कुल 1,46,060 ही परीक्षा में पास हुए हैं। चयनित उम्‍मीदवारों की मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर कल जारी कर दी जाएगी।

14:56 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: कहां चेक कर पाएंगे अपना रिजल्‍ट

रिजल्‍ट उम्‍मीदवारों को atrexam.upsdc.gov.in पर मिलेगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

14:56 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: कहां चेक कर पाएंगे अपना रिजल्‍ट

रिजल्‍ट उम्‍मीदवारों को atrexam.upsdc.gov.in पर मिलेगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

14:07 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: किसे कितने नंबर चाहिए

पिछले सप्ताह बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था। आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे।

13:53 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: नंबर मिलेंगे या फिर 147 नंबर से बनेगी लिस्ट, फैसला आज

अंतिम उत्तरमाला में इन प्रश्नों को डिलीट कर दिया गया है। इसमें सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से हर प्रश्न के लिए एक-एक (कुल तीन-तीन) अंक मिलेंगे या इन्हें हटाकर 147 अंकों पर मेरिट बनेगी, इसका फैसला परीक्षा समिति की बैठक में होगा।

13:44 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: बैठक में होगा फैसला

परिणाम घोषित होने से पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में परीक्षा समिति की बैठक होगी, जिसमें पाठ्यक्रम से बाहर के हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों को लेकर निर्णय होगा।

13:21 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: आज हो जाएगा इंतजार खत्म

रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी ( उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

13:06 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: मिल सकते हैं 3 नंबर

पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्नों पर सभी अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक (कुल तीन-तीन) अंक मिलने की पूरी संभावना है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम बुधवार से वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

12:42 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: बैठक के तुरंत बाद आ जाएगा रिजल्ट

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में 12.30 बजे परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक के तत्काल बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इसमें सफल अभ्यर्थियों की संख्या एक लाख से अधिक हो सकती है।

12:16 (IST)12 May 2020
UP Assistant Teacher Result 2020 LIVE Updates: 4.30 कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन

परीक्षा के लिए रजिस्टर 4.30 लाख उम्मीदवारों में से लगभग 3.86 लाख ने परीक्षा दी थी। उक्त रिक्त पदों के लिए सरकारी आदेश 1 दिसंबर, 2018 को जारी किया गया था, जबकि यह पद 6 दिसंबर, 2018 को विज्ञापित किया गया था और परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को आयोजित की गई थी।