URATPG 2025 First Merit List: राजस्थान विश्वविद्यालय ने आधिकारिक तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 (URATPG 2025) की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक प्रवेश पोर्टल admissions.univraj.org/uratpgPanel पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
मेरिट लिस्ट में क्या मिलेगी डिटेल ?
राजस्थान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 की मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन नंबर, उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, श्रेणी और समग्र योग्यता प्रतिशत जैसे विवरण दिए जाएंगे।
किसलिए आयोजित की गई थी प्रवेश परीक्षा ?
राजस्थान विश्वविद्यालय ने राजस्थान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन एमए, एमएससी, एमकॉम और अन्य स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश के लिए किया था।
UniRaj URATPG 2025 First Merit List: कैसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट ?
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से UniRaj URATPG 2025 First Merit List डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं। ॉ
स्टेप 1. राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर, ‘URAT PG 2025’ शीर्षक वाले टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब एक नया पेज खुलेगा; आगे बढ़ने के लिए फिर से ‘URAT PG 2025’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4. आपको admissions.univraj.org/uratpgPanel पर URATPG पोर्टल पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
स्टेप 5. पोर्टल पर ‘मेरिट लिस्ट’ टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 6. सामने दिख रहे ड्रॉपडाउन मेनू से, ‘राउंड 1’ चुनें।
स्टेप 7. पीजी पाठ्यक्रमों द्वारा वर्गीकृत पीडीएफ फाइलों की एक लिस्ट दिखाई देगी।
स्टेप 8. अब URATPG 2025 मेरिट लिस्ट चेक करने या डाउनलोड करने के लिए अपने पाठ्यक्रम से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 9. अब मेरिट लिस्ट पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
स्टेप 10. लिस्ट में अपने नाम की जांच करें और इसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
Direct Link to Download UniRaj URATPG 2025 First Merit List