Union Budget 2024-25 Education Sector: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 की घोषणा के दौरान छात्रों को बड़ी लिए खुशबरी दी। मंगलवार को वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस उद्देश्य के लिए हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे, जिसमें लोन राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। यानी तीन प्रतिशत का ब्याज सरकार भरेगी।

Education Budget 2024 Live Updates Direct link here

कौशल विकास क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री द्वारा घोषित उपायों में 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को ‘हब और स्पोक मॉडल’ में उन्नत करना, पाठ्यक्रम सामग्री को उद्योगों की कौशल आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना और मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन करना शामिल है।

सीतारमण ने यह भी कहा, ‘‘सरकार की योजनाओं और नीतियों के तहत किसी भी लाभ के लिए पात्र नहीं रहे हमारे युवाओं की मदद के लिए सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस उद्देश्य के लिए ई-वाउचर हर साल एक लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान होगा।’’ केंद्रीय बजट 2024-25 में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।