बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, UBI ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) की भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक, कुल 1500 पदों के लिए बैंक ने यह भर्ती निकाली है। जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वह ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।
कब है आवेदन करने की लास्ट डेट?
इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। 24 अक्टूबर से कैंडेडिट के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 नवंबर है यानी कैंडिडेट इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर मौजूद पीडीएफ फाइल को अच्छे से पढ़ लें।
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय,कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएट होने चाहिए। बता दें कि लोकल बैंक ऑफिसर पद में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी PO के समकक्ष होता है। ऐसे में बैंक ऑफिसर बनने का यह बेहतरीन मौका है।
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय,कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएट होने चाहिए। बता दें कि लोकल बैंक ऑफिसर पद में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी PO के समकक्ष होता है। ऐसे में बैंक ऑफिसर बनने का यह बेहतरीन मौका है।
लोकल बैंक ऑफिसर के लिए आवेदन करने का यह है तरीका
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर recruitment सेक्शन को ढूंढे और उस पर क्लिक करें। recruitment सेक्शन ढूंढने के लिए ctrl F दबाएं और recruitment फाइंड करें।
recruitment सेक्शन में जाने के बाद सबसे उपर Recruitment of Local Bank Officer 2025-26 का लिंक नजर आएगा। उसके नीच Click Here to apply पर क्लिक करें।
अभी आगे का लिंक ओपन नहीं हो रहा है क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू होगी।
आगे का लिंक ओपन हो जाने के बाद आपको फॉर्म भरना होगा।