उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 को स्थगित कर दिया है। जो उम्मीदवार UKPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के अलावा अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
UKPSC RO/ARO Prelims Exam 2024: कब होनी थी परीक्षा ?
उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 का आयोजन 25 जनवरी, 2025 को होना था, जिसे राज्य में 25 जनवरी को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के चलते स्थगित किया गया है।
UKPSC RO/ARO Prelims Exam 2024: कब होगी परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से UKPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 का आयोजन 29 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।
UKPSC RO/ARO Prelims Exam 2024: एग्जाम पैटर्न
29 जनवरी, 2025 को होने वाली उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 को एक शिफ्ट में पूरा किया जाएगा, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। UKPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और प्रश्नों की संख्या 200 होगी जिनके लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे निर्धारित की गई है।
UKPSC RO/ARO Prelims Exam 2024: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?
उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
Direct Link to Download UKPSC RO/ARO Prelims Exam 2024 Admit Card
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध UKPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब आपका एडमिट कार्ड नए पेज पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।